Breaking News

किशोर की ट्रेन से कटकर मौत

 


अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।। उभांव थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी  रोहित कुमार 15 वर्ष पुत्र रंजन मद्धेशिया की देवरिया जिले के मईल  थाना क्षेत्र के धर्मेर ग्राम के सामने ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रोहित साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए शुक्रवार को सुबह घर से निकला था। कोचिंग के बाद वापस घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने रोहित की खोजबीन शुरू कर दी। 

इस बीच देवरिया जिले के धर्मेर ग्राम के ग्रामीणों ने रेल लाइन के पास किशोर का शव पाए जाने की सूचना मईल पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में की गई। किशोर की मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया।