डीसीएम के धक्के से बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया।नगरा बेल्थरारोड मार्ग पर कोठिया चट्टी के समीप रविवार को तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव एवं डीसीएम ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लेकर चली आयी।
बताया जा रहा है कि मनियर कस्बा निवासी 35 वर्षीय गुड्डू पासवान पुत्र राम बचन की शादी नगरा थाना क्षेत्र के इंद्रौली मलकौली में हुई है । वह अपने पत्नी व बच्चो के साथ ससुराल में ही रहता था। गुड्डू बाइक से नगरा आया था और वापस इंद्रौली मलकौली जा रहा था। अभी वह नगरा बेल्थरारोड मार्ग पर कोठिया चट्टी के समीप ही पहुंचा था कि बेल्थरारोड के तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक असंतुलित होकर दाहिने जाकर बाइक को धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा और उसकी मौत हो गई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव तथा डीसीएम को कब्जे में लेकर थाने ले कर आ गयी है।