Breaking News

साढ़े 4 साल पूर्ण होने पर CM योगी ने की PC, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां,विपक्ष पर रहे हमलावर

 


ए कुमार

लखमऊ ।।

साढ़े 4 पूर्ण होने पर CM योगी ने की PC, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां,विपक्ष पर रहे हमलावर


CM योगी का बयान-


प्रदेश की 24 करोड़ जनता को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,हम सब आभारी हैं हम सबके अभिभावक रूपी प्रधानमंत्री जी का जिनके कुशल मार्गदर्शन में हम साढ़े 4 साल पूरे कर रहे हैं-CM 


उत्तर प्रदेश जैसा विशाल आबादी का प्रदेश जहां दो चीजें चुनौती होती है सुरक्षा और सुशासन ,हमने इस पर काम करके पर्सेप्शन बदला है...प्रशासन,संगठन सरकार के साथ केंद्रीय नेतृत्व का निरंतर सहयोग साथ मिला, मैं प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री केंद्रीय मंत्रियों और संगठन का धन्यवाद करता हूँ-CM


 ये वही प्रदेश है जहां गुंडे माफिया सत्ता संरक्षण प्राप्त करके भय का माहौल बनाये रहते थे,पिछली सरकार में खासकर 12 से 17 तक औसतन हर तीसरे दिन एक दंगा होता था,लेकिन पिछले साढ़े 4 वर्षो में हमने इसके खिलाफ काम किया,माफिया के खिलाफ ध्वस्तीकरण जब्तीकरण का कार्य किया-CM


यही लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री के बंगलो को बनाने के लिए कब्जे किये जाते थे,लेकिन हमने आप  ने देखा होगा हमने अपने लिए नही गरीबो के 42 लाख मकान बनाये हैं-CM 


 कोई भी आपदा आती थी तो गरीबो को महीनों कोई बचाव के उपाय नहीं मिलती थी लेकिन आज सरकार सम्वेदना के साथ किसी भी आपदा में जनता के साथ खड़ी होती है,24 घण्टा  सहायता मिलती है-CM


सरकार आज चेहरा देखकर नही योग्यता के आधार पर प्रदेश के नौजवानों को नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से दे रही है,

पहले जब भर्तियां निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली के लिए झोला लेकर निकल पड़ता था,साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख नौकरियां दीं-CM 


 प्रदेश में माहौल बना तो निवेश आया,जो प्रदेश 15,16 में 14वे स्थान पर था,लेकिन आज उत्तर प्रदेश निवेश और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर 2 पर है,3 लाख करोड़ रुपये के निवेश किया गया..चीन की डिस्प्ले यूनीट प्रदेश मे स्थापित हुई, इसी के साथ निवेश और नौकरी रोजगार उतपन्न हो रहे हैं-CM 




एक समय सूक्ष्म लघु उद्यम मृतप्राय हो चुका था,जबकि आज वही करोड़ो को रोजगार दे रहा है,इसी के साथ आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहा है-CM 


नौजवानों के नौकरी का मुद्दा हो या,बहन बेटियों की सुरक्षा का मामला हो,या फिर शासन प्रशासन की ट्रांसफर पोस्टिंग में...सब पर लगाम लगी,पहले हर मंडल कमिशनरी जिलों के अधिकारी हर महीने दो महीने में ताश के पत्तो की तरह फेंटे जाते थे,ट्रांसफर होते थे,हमने उसे लगाम लगाकर स्थिरता का माहौल दिया-CM 


आज केंद्र सरकार की 44 योजनाओं में नम्बर 1 पर चल रहा है,1 करोड़ 56 लाख से अधिक गैस कनेक्शन,6 करोड से अधिक आयुष्मान बीमा कवर, 2 करोड़ 53 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि,15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन कर रही है,ये तब सम्भव हुआ जब हमने पारदर्शिता की,और स्थिरता दी,इसलिए हर क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है-CM 


2007 की सरकार में खाद्यान्न घोटाला हुआ था और उसकी सीबीआई जांच आज भी चल रही है,किसान कर्जमाफी से हमने किसान कल्याण की योजना को आगे बढ़ाया है,उत्तर प्रदेश में जहां जल संसाधन भरपूर होता था लेकिन योजनाओ के क्रियान्वयन न होने से किसानों को भरपूर लाभ नही मिल पाता था,लेकिन आज वो सब चल रहा है-CM 


पहले चीनी मिलें लगातार बन्द होती गई,किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ,हमने उन चीनी मिलों को लगातार चलाया,कोरोना काल में भी लगातार चलती गई-CM 


पिछली सरकारें आढ़तियों के माध्यम से क्रय करती थीं,जब कि हमने सीधे किसानों से खरीदी करके,उन्हें डीबीटी के माध्यम से पैसे दे रहे हैं, जो सीधे बिना बिचौलिए के उनके पास पहुंच रहा है, 

हमारी सरकार को प्रयागराज कुम्भ का अयोजन करने का अवसर मिला,हमने सुरक्षा,सुव्यवस्थित करके देश नही दुनिया को दिखाया-CM 


बनारस में सफलतापूर्वक प्रवासी भारतीय सम्मेलन करके दिखाया,अयोध्या दीपोत्सव, बरसाना रंगोत्सव सब को करके दिखाया

पहले की सरकारें इन्हें करने में सशंकित रहती थीं-CM 



हम आस्था का सम्मान करते हैं, अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है,पहले हमसे लोग चुटकी लेते थे रामलला हम आएंगे,मंदिर वहीं बनाएँगे,लेकिन तिथि नही बताएंगे,लेकिन आज तिथि के साथ भव्य निर्माण शुरू हो चुका है-CM 



बहन बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है,आपको याद होगा हमारी सरकार के आने के तत्काल बाद एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया,आज मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओ की सुरक्षा समस्यायों का निस्तारण की जा रही हैं-CM 


ये सब प्रदेश की बदलती हुई तस्वीर है,जिसने देश दुनिया के सामने छवि बदली है, उत्तर प्रदेश कभी छठी अर्थव्यवस्था हुआ करता था,लेकिन आज दूसरे स्थान की अर्थव्यवस्था बन चुका है-CM 


इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कार्य हो रहे हैं,

हमारा प्रयास है कि नवम्बर दिसम्बर तक कानपुर में मेट्रो शुरू कर दें-CM 


2017 के पहले केवल 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे,आज 6 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं,हमारा प्रयास है कि भारत सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ लिया जाए,

उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला प्रदेश है-CM 


वर्तमान में 7 नए विश्वविद्यालय प्रदेश के अलग अलग कोनो में बन रहे हैं,पुलिस फोरेंसिक इंस्टिट्यूट लखनऊ में बन रहा है,आज जब प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल को साढ़े 4 वर्ष पूरे कर रही है तो प्रदेश की जनता के धैर्य का आभार व्यक्त करते हुए आप सभी को हृदय से  धन्यवाद ।