अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज : बताया ऐसी सरकार जिसका सच है ,ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, ठग का प्रयास
ए कुमार
लखनऊ ।।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट
चौवन गुजरे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, गरीब ,महिला, व युवा पर अत्याचार के बेरोजगारी, महंगाई ,नफरत ,व ठप कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज सरकार के झांसे में नही चाहिए ।
ऐसी सरकार जिसका सच है: ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, ठग का प्रयास,
झूठ-का- फूल