Breaking News

हल्दी में 16 जुलाई को डाक शिविर का आयोजन,ग्रामीण डाक जीवन बीमा और आधार कार्ड बनाने का होगा मुख्य कार्य

 


हल्दी बलिया ।। ग्राम पंचायत हल्दी की प्रधान लालमुनी देवी के प्रयास से 16 जुलाई दिन - शुक्रवार को प्रात 10 बजे से प्राथमिक विद्यालय हल्दी नंबर 01 पर  भारतीय डाक विभाग द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  इस शिविर में ग्रामीण डाक जीवन बीमा ( प्रधान मंत्री मोदी जी की ग्रामीण लोगों के लिए विशेष बीमा) योजना है और आधार कार्ड बनवाने का कार्य किया जाएगा। 

 इस महत्पूर्ण कार्यक्रम में   संजय त्रिपाठी अधीक्षक डाक घर बलिया,  मरूत नंदन  सहायक डाक अधीक्षक बलिया,  अजित कुमार दुबे,विपणन अधिकारी बलिया और डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ग्राम प्रधान ने सभी से अनुरोध है कि इस मेगा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाए और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करे और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करे। 

बीमा  आपके परिवार के लिए बहुत आवश्यक है  ग्राम प्रधान ने कहा है कि।बहुत ही खुशी की बात है कि अपने गाँव मे डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आ रहे हैं, गाँव के लोगों की सेवा और सहायता करने के लिए। आप लोग अधिक से अधिक संख्या मे पहुचें और इस आयोजन का लाभ उठाए ।