Breaking News

सभी उप जिलाधिकारियों ने कृषि विभाग के अधिकारियों संग सभी तहसीलों के खाद व्यवसायियो पर ताबड़तोड़ की छापेमारी

 


बलिया ।। जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में बीज की दुकानों पर उपजिलाधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक छापेमारी की कार्यवाही की गई । छापेमारी की कार्यवाही के अंतर्गत तहसील रसड़ा में एवं बेल्थरा रोड में उप जिलाधिकारी रसड़ा एवं उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड के साथ जिला कृषि अधिकारी बलिया द्वारा 10 बीज व्यवसायियों की दुकानों पर छापेमारी कर बीज के 27 संदिग्ध नमूने  ग्रहीत किए गए । तहसील बांसडीह एवं बैरिया में उप जिलाधिकारी के साथ अपर जिला कृषि अधिकारी बलिया द्वारा छापेमारी कर बीज के 10 संदिग्ध  नमूने ग्रहीत किए गए एवं तहसील सदर तथा  सिकंदरपुर में उप जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी बलिया द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की गई एवं बीज के 20 संदिग्ध नमूने ग्रहीत किए गए । इस प्रकार से जनपद में कुल 27 बीज व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी कर बीज के 57 संदिग्ध नमूने ग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं । बीज और खाद की दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही आगे भी नियमित रूप से की जाएगी एवं जिस भी  व्यवसाई द्वारा POS  मशीन के माध्यम से नियमानुसार उर्वरक की बिक्री नहीं की जाएगी , एवम नकली बीज बेचा जाएगा उनके लाइसेंस को निरस्त करते हुए एफoआईo आरoदर्ज कराया जाएगा ।