Breaking News

नौ घंटे बाद शिवा बोरवेल से निकाला गया सकुशल बाहर

 




ए कुमार

आगरा ।। चार साल का शिवा 9 घंटे बाद बोरवेल से आखिरकार बाहर निकाल लिया गया. सेना और एनडीआरएफ की टीम मशक्कत करके शिवा को बाहर निकालने में सफल रही. शिवा के बाहर आते ही परिजनों और वहां मौजूद भीड़ नारेबाजी करने लगी. आनन-फानन में शिवा को स्वास्थ्य विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया है. शिवा के स्वास्थ्य का चिकित्सकों की टीम चेकअप कर रही है.

                      घटना क्रम

7:30 बजे शिवा बोरवेल मे गिरा

8:30 एस ओ निबोहरा और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

8:35 बजे बोरवेल मे रस्सी मे बांधकर टार्च डाली गई

8:40पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

8:45 बजे बोरवेल के अंदर से रोने की आवाज आई

9:30 बोरवेल मे आंक्सीजन का पाइप डाला गया

9:45 पर क्षेत्रीय विधायक की पत्नी राधा वर्मा पहुंची

10 :00 एसपीआरए मौके पर पहुंचे

10:30 पर सांसद राजकुमार चाहर कर्नाटक मे होने के कारण उनके पुत्र परमवीर सिह मौके पर पहुंचे

10:45 पर रस्सी मे बांधकर वीडियो चालू कर बोरवेल मे डाला गया जिसमें बच्चा मिट्टी को हटाते हुए दिखाई दिया

11:30 बजे 50 इंडिपेंडेंट पैरा बिग्रेड मिलिट्रीकी टीम पहुंची

11:40पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची

11:45पर पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा पहुंचे

12:22पर खुदाई का कार्य प्रारंभ हुआ

1:20 पर बोरवेल मे पाइप के द्वारा बच्चे को पानी दिया गया

बच्चे से परिजनों को दिखाया बच्चे का मूमेंट तथा वार्ता भी कराई गई

2:36पर विधायक जितेंद्र वर्मा लखनऊ से धरियाई पहुंचे

4:55 बच्चे को बाहर निकाला गया