Breaking News

मानक विहीन हो रहा है कटान रोधी कार्य,ग्रामीणों ने लगाया आरोप


 


बलिया ।।  योगी सरकार  घाघरा नदी के किनारे बसें गांवो को बचाने के लिए करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा रही है ताकि घाघरा के तटवर्ती लोगो को बचाया जा सकें। लेकिन विभागीय अधिकारियों की कार्यो में लापरवाही के चलते ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही हैं। जिसका नज़ारा बलिया जनपद के मनियर ब्लॉक के घाघरा नदी के समीप बसे गांव रिगवन और बीबीपुर घाघरा नदी में हो रहे कटान रोधी कार्यो में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिली।जहाँ ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि लगभग 11 करोड़ की लागत से घाघरा नदी में हो रहे कटान रोधी कार्यो में अनियमितता हैं ।जहाँ ज़ीरो टैग की बोरी में मिटटी भरकर नदी के तल से नही बल्कि ऊपरी सतह से कार्य किया जा रहा हैं।ज़ीरो टैग में रखी मिटटी घाघरा नदी के पानी से टकराकर घुलकर बह जा रही हैं।

गौर से वीडियो को  देखिये ,इन तस्वीरों को जहाँ नाराज ग्रामीणों ने नदी के किनारे जीरो टैग की बोरी को नदी के पानी में घुलने के बाद कैसी बोरी दिख रही हैं,को निकाल कर दिखा रहे है।इसके बाद इस तस्वीर को देखिये कैसे ज़ीरो टैग की बोरी से  घाघरा का पानी ऊपर जा रहा हैं , सोचिये जब घाघरा अपना रौद्र रूप दिखाएगी तो स्थिति कितनी भयावह होगी ।  जब ग्रामीणों ने बाढ़ विभाग के अधिकारियो को सूचना देंते हैं तो अधिकारियो ने ग्रामीणों को क्या बताया हैं जरा आप ग्रामीणों की जुबानी वीडियो के द्वारा सुनिए।

वही जब बाढ़ विभाग के अधिकारियो से संपर्क किया गया तो कैमरे पर बोलने से मना कर दिये।

बाइट - ग्रामीण