Breaking News

सपा खेला होई का नारा लगाती रही,भाजपा ने कर दिया खेला,12 जनपदों में जीता दिया निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष



मधुसूदन सिंह

लखनऊ ।। बंगाल की तर्ज पर यूपी में समाजवादी पार्टी खेला होई का नारा लगाते रहे,लेकिन खेला तो आज भाजपा ने खेल दिया । समाजवादी पार्टी समझ भी नही पायी और भाजपा ने एक ही झटके में 12 जिलो में निर्विरोध अपने जिला पंचायत अध्यक्ष जीता लिया । अब समाजवादी पार्टी के लोग धरना प्रदर्शन करके अपनी खुंदस निकाल रहे है ।

वही अपने प्रत्याशियों के द्वारा पर्चा भराने में नाकाम रहने वाले पार्टी के जिलाध्यक्षो को अखिलेश यादव का कोपभाजन बनना पड़ा है और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने इन 12 जिलाध्यक्षो को पद से बर्खास्त कर दिया है ।

वही इस घटना को लेकर सपा के नेता उदयवीर सिंह एमएलसी के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयोग पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है । इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय भी मौजूद रहे । सपा ने शिकायत की है कि प्रशासन ने जबरिया इनके 12 प्रत्याशियों को नामांकन नहीं होने दिया ।

जिन जनपदों में सपा के प्रत्याशी नामांकन नही कर पाये है,वे जनपद  गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद ,चित्रकूट, श्रावस्ती, बलरामपुर ,गोंडा, ललितपुर, गाजियाबाद ,भदोही, हमीरपुर, मऊ शामिल है ।

भाजपा के उपरोक्त जनपदों में निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की सूची निम्न है --

आगरा - मंजू भदौरिया

ग़ाज़ियाबाद - ममता त्यागी

मुरादाबाद - डॉ. शेफाली

बुलंदशहर - डॉ. अंतुल तेवतिया

ललितपुर - कैलाश निरंजन

मऊ - मनोज राय

चित्रकूट - अशोक जाटव

गौतमबुद्ध नगर - अमित चौधरी

श्रावस्ती - दद्दन मिश्र

गोरखपुर - साधना सिंह

बलरामपुर - आरती तिवारी

झांसी - पवन कुमार गौतम

गोंडा - घनश्याम मिश्र

मेरठ -गौरव चौधरी

सहारनपुर वेटिंग