Breaking News

किन्नरों की ऑटो के टायर की हवा निकालनी पुलिस को पड़ी भारी,फिर जो हुआ ......




मधुसूदन सिंह

बलिया ।। पुलिसिया हनक में किन्नरों की ऑटो की हवा निकालनी बलिया की ओकडेनगंज पुलिस को भारी पड़ गया । किन्नरों ने इसके बाद जो हंगामा काटा कि पुलिस नजरें बचाती रही तो वही जिस भीड़ को रोकने के लिये पुलिस ने हवा निकाली थी,वह तमाशबीन बनकर सड़क पर खूब हाई वोल्टेज ड्रामा का लुफ्त उठाती रही,और पुलिस का लॉक डाउन का पालन कराने की कोशिश टॉय टॉय फिश हो गयी ।







लॉक डाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के बलिया में बीच सड़क पर किन्नर और पुलिस के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा की तस्वीर सामने आई है । रोजी रोटी की तलाश में निकले किन्नरो की गाड़ी को शहर कोतवाली की ओकडेनगंज पुलिस वालों ने टायर की हवा क्या निकाल दी , नाराज किन्नरो ने जमकर बवाल काटा और अपनी गाड़ी ठीक कराने की मांग को लेकर घंटो बवाल काटा इसकी लाइव तसवीरे कैमरे में कैद हो गयी ।


किन्नर अनुष्का चौबे की माने तो वह अपने तीन अन्य किन्नरो के साथ रोजी रोटी की तलाश में निकली थी ,पुलिस वालों ने उनकी गाड़ी की हवा निकल दी जिससे वह अपने रोजी रोटी का इंतजाम नही कर पायी है । अब वह पुलिस वालों से ही आज अपने खाने के पैसे की मांग को लेकर जमकर बवाल काटे।


बाईट-अनुष्का चौबे( पीड़ित किन्नर)