Breaking News

चोरी के सामान के साथ रंगेहाथों पकड़ाया चोर,ट्रेन में लोगो के सामान लेकर हो जाता था फरार

 



अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड (बलिया) ।। एडीजे (रेलवे) के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को डीएवी ढाला के आउटर सिंगनल के पास सुरक्षा में तैनात जीआरपी पुलिसकर्मियों ने लूट के माल के साथ उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम बांसपार बहोरवां निवासी एकलाख अहमद नामक एक लूटेरा को पकड़ने में सफलता हासिल किया।जीआरपी थानाध्यक्ष मऊ गणिनाथ ने बताया कि मऊ शहर के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र की ग्राम प्रेम नगर चकिया की निवासिनी सुरसतिया देवी पत्नी श्रवण कुमार 04005 लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से मऊ के लिए जा रही थी। बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन रवाना हुयी कि अभियुक्त एकलाख ने सुरसतिया  देवी के लेडिज बैग झपट्टा मारा और छीनकर आउटर सिगनल के पास ट्रेन से उतर गया। घटना होते ही शोर-शराबा होने लगा, एडीजी के निर्देश के अनुपालन में आउटर सिंगनल तक ड्यूटी पर तैनात जीआरपी पुलिस ने शोर शराबा की आवाज सुनकर उसे लेडिज बैग के साथ अभियुक्त एकलाख को  गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच किसी ने ट्रेन की चैनपुलिंग कर दी और घटना की पीड़िता सुरसतिया ट्रेन से वही उतर कर मौके पर आ गयी और अपना लेडिज बैग व उसमें रखा सारा सामान पहचान लिया।

 पुलिस ने सुरसतिया की तहरीर पर 392/411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गुरुवार को न्यायालय रवाना कर दिया। लेडिज बैग में एक अदद मंगल सूत्र, एक जोड़ी पायल, एक अदद सेनिटाईजर, एक अदद शर्ट, दो पत्ता विन्दी व एक रुमाल बरामद किया गया। इसके अलावे जीआरपी थाना गोण्डा में दर्ज मुकदमा मु0अ0सं0 32/20 धारा 379 भादवि में एक अदद स्कीन टच मोबाईल व जीआरपी थाना गाजीपुर में दर्ज मुकदमा मु0अ0सं0 380 भादवि में एक जोड़ी पायल, दो अदद बच्चों के हाथ का कड़ा व 500 रुपये नकद बरामद किया गया। इस गिरफ्तारी व कार्यवाही में थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद, चौकी प्रभारी जीआरपी बिल्थरारोड बीरेन्द्र प्रताप, मुख्य आरक्षी नित्यानन्द तिवारी, रियाजुद्दीन, राजीव प्रसाद व आरपीएफ इन्दारा में तैनात आरक्षी मो0 अली, रत्नाकर राय शामिल रहे।