Breaking News

अमेजन,फ्लिपकार्ट की डिलीवरी बन रही है कोरोना की वाहक,नॉन एसेंशियल आइटम्स की डिलीवरी पर लगे रोक



लखनऊ ।। आल इंडिया रिटेल मोबाइल एसोशिएशन (AIMRA) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नीरज जौहर, सचिव अमित अग्रवाल ,उपाध्यक्ष रतन मेघानी ,धर्मेंद्र गुप्ता और प्रदेश के 50 जिलों के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की ज़ूम मीटिंग में वर्तमान में करोना की इस जंग में खुदरा व्यापारियों द्वारा स्वैच्छिक बंदी व अब सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन में पूर्ण सहयोग देने का आवाहन किया गया । इसके साथ साथ उ प्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से आनलाइन कम्पनियों द्वारा लॉक डाउन पीरियड में  गैर जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी को रोकने की मांग की मांग की गयी । उ प्र AIMRA के अध्यक्ष नीरज जौहर ने कहा है कि आज जब प्रदेश का व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके किराया, बिजली ,सेलरी व सभी तरह के टैक्स दे रहा है ,तो ऐसी स्थिति में ये विदेशी मुट्ठीभर कंपनिया इस खुदरा बाजार को लॉक डाउन में खत्म करने पर उतारू दिख रही है ।अगर इनकी डिलीवरी पर रोक नही लगी तो लॉक डाउन के बाद बाजार खुलने पर रिटेल बाजार में डिमांड ही नही रह जायेगी और खुदरा दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी ।

हम लोगों की  माननीय मुख्य मंत्री जी से अनुरोध है कि प्रदेश में फ्लिपकार्ट और अमेजन की,जो नान एसेंशियल  आइटम की डिलीवरी करके करोना  कैरियर के रूप में कार्य कर रहे है ,को तत्काल प्रभाव से एसेंशियल आइटम को छोड़ कर इनके द्वारा पहुंचायी जा रही अन्य सभी वस्तुओं की डिलिवरी पर प्रतिबंध लगाया जाय,जिससे  बढ़ते हुए संक्रमण को घर घर जाने से रोका जा सके। मीटिंग में बलिया के आल इंडिया रिटेल मोबाइल एसोसिएशन (AIMRA) के जिला अध्यक्ष  परवेज अख्तर, महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल, उपाध्यक्ष महेश जायसवाल और सचिव संदीप गुप्ता , धन्नु वर्मा , सौरभ , चंदन, और अन्य जिलों के भी संबंधित मोबाइल व्यापारी उपस्थित रहे।