Breaking News

बहराइच के बालार्क मेडिकल कॉलेज की परचेजिंग कमेटी के अफसरों बीच हुई जमकर मारपीट ,कमीशनखोरी बना कारण



ए कुमार

बहराइच ।। मेडिकल कॉलेज में अफसरों में जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है । बालार्क मेडिकल कॉलेज की परचेजिंग कमेटी के अफसरों  बीच  जमकर मारपीट,कमीशनखोरी के लिये हुआ ।आपदा में अवसर की तलाश करने वाले हेल्प डेस्क मैनेजर रिजवान अली और  डॉक्टर आशीष अग्रवाल के बीच जमकर मारपीट और गाली गलौज हुई । कोरोना कॉल में मेडिकल कॉलेज के सामानों की आपूर्ति में खरीद फरोख्त को लेकर परचेजिंग अफसरों के बीच बालार्क चिकित्सालय के  सीएमएस डॉक्टर डीके सिंह के चैंबर में हुई मारपीट मेडिकल कॉलेज के भ्रष्टाचार और घोटालों की पोल की पोल खोलने के लिये काफी है । मेंडिकल कॉलेज बहराइच में इस समय अंधेरगर्दी का राज़ है । मेडिकल कॉलेज बहराइच में मेडिकल एक्यूमेंट और सर्जिकल सामानों की आपूर्ति में बड़े कमीशन खोरी के मामलों में बटवारे से जुड़ा यह मामला सामने आया है ।

बालार्क चिकित्सालय में ऑक्सीजन के अभावों में एक तरफ जहां मरीज़ दम तोड़ रहे हैं ,बेटियाँ अपने मुंह से माँ को ऑक्सीजन देकर बचाने का प्रयास कर रही है तो लुटेरे घोटालेबाज योगी राज में कमीशन खोरी के लिये अपने अधिकारी के सामने ही मार पीट कर रहे है । सीएमएस के सामने ही एक दूसरे पर अवैध तरीकों से अस्पताल में कमाई और लूट खसोट की पोल खोल रहे है । इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एक्यूमेंट और सर्जिकल सामानों सहित दवाओं की खरीदारी का खेल उजागर हो गया हक़ । अफसरों के द्वंद्व से  बहराइच में ऑक्सीजन के लापरवाही की पोल खुल गयी है । इस कमीशनखोरी के बड़े बड़े खेल में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी फेल हो गये है ।कोरोना की आपदा में मेडिकल कॉलेज के अफसरों ने दवाओं और सामानों की खरीद में कमीशनखोरी को अवसर में बदल दिया है ।