विभाग की प्रताणना से तंग होकर पीआरवी जवान ने की आत्महत्या, वीडियो वायरल कर कही प्रताणना की बात
ए कुमार
पीलीभीत ।।
प्रदेश में नहीं रुक रहा है पुलिस विभाग में प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने का सिलसिला
पीलीभीत में नौकरी व विभाग की प्रताड़ना से तंग आकर सिपाही ने की आत्महत्या
सिर में गोली मारकर की आत्महत्या
आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
वीडियो में रोते हुए विभाग से परेशान होकर आत्महत्या की कही बात
मृतक सिपाही जितेंद्र कुमार जिला शामली का था रहने वाला
जिले के बिलसंडा थाना में पीआरवी 112 में था तैनात
सिपाही की आत्महत्या से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म
मृतक सिपाही की आत्महत्या बन गई है गहन जांच का विषय
जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र की जिरौनिया चौकी के पास का मामला
आत्म हत्या के बाद का फोटो विडियो दिखाने लायक नही।









