Breaking News

रमाय:सेवा ट्रस्ट का सराहनीय कार्य : मृतक का शव लेकर पहुंची बेटियों संग दिया कन्धा,समान की भी की मदद






ए कुमार

अयोध्या ।। कोरोना ने लोगो के जीवन को ही नही सामाजिक ताने बाने को भी तहस नहस कर दिया है । पहले किसी की मौत होने पर एक की जगह कई कंधा लगाने वाले मिल जाते थे लेकिन अब आलम यह हो गया है कि अपने सगे पट्टीदार भी कोरोना से मौत होने पर अर्थी को कंधा देने को भी तैयार नही हो रहे हैं। लेकिन इस दौर में भी महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जैसे लोग भी है जो एक ऐसा ट्रस्ट चला रहे है जो न सिर्फ ऐसे शवो को कंधा दे रहे है बल्कि अंतिम संस्कार में लगने वाली सामग्रियों को भी उपलब्ध करा रहे है ।

जब लोगो ने साथ नही दिया तो मृतक की बेटियों ने बेटा बनकर पिता की अर्थी को ट्रस्ट के लोगो के साथ मिलकर कन्धा दिया ।अपने पिता के शव को लेकर परेशान दो बेटियों की पीड़ा को समझते हुए अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के सहयोग से शव को श्मसान घाट भिजवाया गया ।दोनो बेटियों ने पिता का क अंतिम संस्कार किया । महापौर के ट्रस्ट ने इस कार्य में  मदद करके मानवीयता को बचाने बीड़ा उठाया गया है जो सराहनीय कदम है ।  रमाय: सेवा ट्रस्ट के द्वारा गुरुवार को एक शव के दाह संस्कार करवाने आई बहनों की मदद की गई। बता दे कि कोई पुरुष नही होने के करण शव को बहनों द्वारा नगर निगम के वाहन से लाया गया था। जहां पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के ट्रस्ट ने दाह संस्कार में सब समान उपलब्ध करवाते हुए दाह संस्कार करवाया। नगर निगम के पीआरओ राम किशोर यादव ने इसे मानवता का सबसे बढा कार्य बताया है। श्री यादवने बताया कि मृतक तोगपुर सहादतगंज फैजाबाद की रहने वाला था।