Breaking News

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक रात्रि कर्फ्यू लगाने के दिए दिशा निर्देश,गोरखपुर में लगा रात्रि कर्फ्यू




ए कुमार

गोरखपुर ।। जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर मंडल के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोरोना से बचाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में गोरखपुर के डीएम के विजयेंद्र पांडियन को निर्देश दिए कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जल्द से जल्द रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय ले।

इस समीक्षा बैठक में गोरखपुर मंडल के सभी सीएमओ और अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने अपने जिलों में तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मिलने पर उसके संपर्क में आए कम से कम 25 लोगों की हर हाल में जांच हो और यदि वह संक्रमित नहीं मिलते हैं तो भी उन पर निगरानी रखी जाए।

जिन इलाकों में कोरोना के ज्यादा मामले मिलें वहां एंबुलेंस भेजकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराई जाए ताकि हम हर हाल में कोरोना पर नियंत्रण पा सकें। 


आप को बता दे गोरखपुर में 11 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक लगेगा नाइट कर्फ्यू सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद  जिलाधिकारी के विजेंद्र पाण्डियन ने आदेश नजारी किया और कहा है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोग अपने आईडी कार्ड दिखा कर अपने कार्यो पर रात्रि कर्फ्यू  में अपने कार्यो पर जा सकते है ।आवश्यक वस्तुओं जैसे दवा खाने पीने की चीजें पहले की तरह जारी रहेगी। 


मीडिया से बात करते हुए ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम के विजेंद्र पांडियन को निर्देश दिया है कि जन्द से जन्द कोरोना को रोकने के लिये कर्फ्यू लगा कर स्थिति को काबू करने का प्रयास करें।