Breaking News

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की रमजान के लिये एडवाइजरी : 100 से अधिक लोगों के मस्जिद में प्रवेश पर रोक,मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी



ए कुमार

लखनऊ ।। रमज़ान की एडवाइजरी

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

इस रमज़ान में भी कोविड प्रोटोकाॅल पर पूरी तरह से अमल किया जाए

रमजान के रोजे़ फर्ज हैं इसलिए सारे मुसलमान रोज़े जरूर रखें

तरावीह जो रमजान में सुन्नत मुअक्किदा है उसका एहतिमाम जरूर करें

मस्जिदों में तरावीह के समय डेढ़ पारे पढ़ने की दी गई सलाह

नमाजी नाइट कर्फ्यू शुरू होने से पहले अपने अपने घर पहुंच जाए

मस्जिद में 100 से अधिक लोग लोगों पर लगी पाबंदी 

मस्जिद में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें ख्याल

सेहरी के समय जगाने के लिए लाउडस्पीकर पर लगाई लगाई रोक

इफ्तार में 100 से अधिक लोग जमा न हों इस का रखें ख्याल


इफ्तार के समय इस बीमारी के अन्त के लिए दुआ जरूर करें


गरीबों के लिए इफ्तारी का आयोजन इस साल भी करें


इफ्तार पार्टियाॅ की रकम को या इसका राशन गरीबों को बांट दें


जिन लोगों पर ज़कात फर्ज है वह ज़कात जरूर अदा करें