Breaking News

मीडिया में खेती- किसानी और किसान, नदारद- कृषि वैज्ञानिक डाo बीके द्विवेदी







भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक में पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने पर जोर

 प्रयागराज ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सोरांव तहसील इकाई की हर महीने होने वाली बैठक का इस बार पड़ाव बायोवेद मोहरब शोध संस्थान रहा l पत्रकारिता में कृषि क्षेत्र की रिपोर्टिंग विषयक गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक व संस्थान के निदेशक डाo बीके द्विवेदी ने कहा कि कृषि प्रधान देश में खेती- किसानी और किसान मीडिया में नदारद रहता है l खेती घाटे का पेशा बन गयी है l किसानों का मोहभंग होने लगा है l युवा पीढ़ी पलायन करती जा रही है, यह गंभीर मामला है l 

इस बार फिर  महासंघ की बैठक में पत्रकारिता की गरिमा बरकरार रखने का संकल्प दोहराया गया l बैठक में महासंघ की मजबूती पर जोर दिया गया l संगठन के सदस्य पदाधिकारियों को परिचय पत्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया l संचालन प्रांतीय महासचिव शिवा शंकर पांडेय और अध्यक्षता जिला सचिव राकेश शुक्ला ने किया l  तहसील अध्यक्ष रिजवान सैफ खान समेत कई अन्य लोगों ने विचार रखे l इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि मोo एखलाक, तहसील संरक्षक राजेश मिश्रा,अमित ओझा, जिला प्रतिनिधि मंगलेश्वर पांडेय, तहसील महासचिव शिव पंकज यादव, रमेश यादव, उपाध्यक्ष दारा सिंह, मुश्ताक अहमद, तहसील संगठन सचिव जय राम सिंह, जय कुमार राजा, अनिकेत शुक्ला, ऋतु राज पांडेय, कृष्ण कांत तिवारी, मोo जाकिर समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे l