Breaking News

विश्व समुदाय के कल्याण के लिए गोरखपुर में किन्नरों ने निकाली कलश यात्रा












ए कुमार

गोरखपुर।पूरे देश के किन्नर  गोरखपुर में एकत्रित होकर सीएम योगी और मोदी के मुरीद हुए है । यूं तो पूरे हिंदुस्तान में सत्य सनातन धर्म को लेकर सनातनी धर्म के लोग कोई न कोई पूजा अनुष्ठान करते रहते हैं । विश्व कल्याण के लिए तमाम तरह के यज्ञ और अनुष्ठान किए जाते हैं लेकिन गोरखपुर में किन्नरों के समूह ने विश्व की शांति और कल्याण के लिए कलश यात्रा निकाली और मजार पर चादर पुष्कर मंदिर में पूजा भी किया ।

गोरखपुर में पादरी बाजार स्थित प्रिंस मैरिज हॉल में पूरे देश के किन्नरों का सम्मेलन हो रहा है जहां दिल्ली राजस्थान गुजरात पंजाब बिहार असम मेघालय पश्चिम बंगाल और नेपाल समेत कई प्रदेशों से किन्नरों का जत्था आया हुआ है विश्व के कल्याण एवं आम जनमानस के कल्याण के लिए आज अखिल भारतीय किन्नर महासभा के तत्वाधान में एक वृहद कलश यात्रा निकाली गई जहां किन्नरों ने बहुत ही धूम से नाचते गाते पादरी बाजार स्थित मजार पर चादर पोशी कर विश्व के कल्याण की कामना वहीं दूसरी तरफ मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व के कल्याण की कामना करते हुए विश्व समुदाय के स्वस्थ रहने की दुआ  मांगी

सम्मेलन में कानपुर से आए हुए किन्नरों ने योगी और मोदी को इस समय देश और प्रदेश को संभालने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया वही गोरखपुर की किन्नर किरण ने बताया कि यह सम्मेलन हर वर्ष होता है और हम इस सम्मेलन को इसलिए करते हैं की आम जनमानस जिनकी वजह से हमारी रोजी-रोटी चलती है वह खुशहाल रहें और आबाद रहे इस दौरान तीन थाने की फोर्स लगाई गई थी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।