Breaking News

गंगा सेवा समिति ने मनाया विश्व गौरैया दिवस

 



विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। गंगा सेवा समिति के तत्वधान में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया समिति के अध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने कहा कि विश्व गौरैया दिवस हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है. विश्व के कई देशों में गौरैया पाई जाती है. यह दिवस लोगों में गौरेया के प्रति जागरुकता बढ़ाने और उसके संरक्षण के लिए मनाया जाता है. बढ़ते प्रदूषण सहित कई कारणों से गौरैया की संख्या में काफी कमी आई है और इनके अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे है ।

सुरेश सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जहां मनुष्य के अभी गले सूख जाते हैं और वह जल के लिए पेड़ पर आने लगते हैं तो हम सोच सकते हैं अन बोलता जीव को इस चिलचिलाती धूप में कितनी समस्या होती होगी जिसे देख समिति द्वारा हर वर्ष शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर व पेड़ों पर गौरैया पक्षियों के लिए पात्र सहित दाना पानी का प्रबंध किया जाता है समिति द्वारा बिशुनीपुर चौराहा, चित्तू पांडेय मार्ग,टाउनहाल,चौक ,स्टेशन रोड, मिडढी चौराहा, कासिम बाजार इत्यादि स्थानों पर पात्र रखा गया ।