Breaking News

आत्म निर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने वाला और सर्वस्पर्शी विकास को समर्पित है बजट : डॉ धर्मेन्द्र

 



बलिया ।। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के गांव,गरीब,किसान,नौजवान व वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और हर भारतीय के सर्वांगीण विकास के लिए यह बजट समर्पित किया है। उपरोक्त बातें शनिवार के दिन बापू भवन टाउन हॉल बलिया में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डॉ धर्मेंद्र सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरक्ष प्रान्त  ने कही। कहा कि यह बजट आम जनमानस का बजट है। वैश्विक महामारी कोरोना की चुनौतियों और प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच यह बजट आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने वाला तथा सर्वस्पर्शी विकास के लिए समर्पित है।कोरोना के कारण आर्थिक चुनौतियों के बावजूद इस बजट में एक खास पहलू यह है कि किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया है।इसी तरह 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को कर देने से मुक्ति मिल गई है।इस श्रेणी के नागरिकों को अब आईटीआर दाखिल नहीं करना पड़ेगा।

स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फ़ीसदी तक बढ़ाकर पिछली बार के92 हजार करोड रुपए की तुलना में इस बार 2 लाख 32 हजार करोड रुपए किया गया है।इस धन से आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के तहत देश में 75 हजार हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे।कोरोना वैक्सीन पर इस बजट में 35 हजार करोड रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान यह दर्शाता है कि मोदी सरकार कोविड को भारत में जड़ से खत्म करने के लिए कितनी गंभीर है।स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ सरकार का ध्यान प्रदूषण पर नियंत्रण करने की ओर भी है।कृषि क्षेत्र में प्रगति के लिए भी सरकार ने खजाना खोल दिया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सिकंदरपुर विधायक संजय यादव, बलिया प्रभारी विनोद राय, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह बंटू, गोरक्ष प्रांत के उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, संजीव कुमार डम्पू, साकेत सिंह सोनू, भैया मुन्ना बहादुर सिंह,अमृत सिंह डिंपल आदि प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे।