Breaking News

बलिया फेफना दोहरीकरण कार्यो का बुधवार को निरीक्षण,गाड़ियों के मार्ग हुए परिवर्तित



वाराणसी ।। रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा 30 जनवरी को हुए  बलिया-फेफना दोहरीकरण कार्यों के निरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में इस खण्ड की नान-इंटरलॉक अवधि में 03 फरवरी तक विस्तार किया गया है ।  इस कार्य संपन्न होने के उपरांत  कल 03 फरवरी,2021 को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी परिमंडल मोहम्मद लतीफ खान  फेफना एवं बलिया खण्ड का स्पीड ट्रायल करेंगे  । इस कारण निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन  किया जाएगा।


मार्ग परिवर्तन

1.नई दिल्ली से 02 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 04008 नई दिल्ली-रक्सौल अपने निर्धारित मार्ग  औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के स्थान पर औड़िहार-भटनी-सीवान के मार्ग से चलेगी।

2.दुर्ग से  02 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 05160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के स्थान पर औड़िहार-भटनी-सीवान के मार्ग से चलेगी।

3.गोरखपुर से   03 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 05050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भटनी-मऊ-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान -छपराके रास्ते चलाई जाएगी।

4. छपरा से 03 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 09066 छपरा-सूरत हमसफ़र एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-जौनपुर-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।


अपील:-क्षेत्रीय नागरिकों से अपील है कि वे सावधानी बरतें अपने बच्चों तथा पशुओं को रेलवे ट्रैक से दूर रखें क्योंकि पहली बार नई लाइन पर विधुत चालित ट्रेन गुजरेगी और ओवर हेड में हाई वोल्टेज धारा प्रवाहित होगी ।

                    अब चलेगी 5 दिन

वाराणसी ।।  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 02503/02504 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का आवृत्ति विस्तार कर इसे साप्ताह में पाॅच दिन चलाया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

- 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष गाड़ी का आवृत्ति विस्तार कर डिब्रूगढ़ से 16 फरवरी, 2021 से प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को सप्ताह में पाॅच दिन चलाया जायेगा।

02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का आवृत्ति विस्तार कर नई दिल्ली से 19 फरवरी, 2021 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पाॅच दिन चलाया जायेगा।