Breaking News

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जांबाज सैनिकों को याद कर जलाई मोमबत्तियां





देश के जांबाज जवानों पर हमें गर्व है: गौरव मौर्य


वाराणसी ।। रविवार को जनता पार्टी के बैनर तले पुलवामा अटैक में मारे गए देश के जांबाज सैनिकों को याद कर मोमबत्तियां जलाई|

जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव मौर्या और उपाध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी ने पुलवामा अटैक में मारे गए शहीदों को श्रद्धसुमन अर्पित किए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक ढंग से हाथों में मोमबत्ती लेकर भिखारीपुर हाइडल कॉलोनी से चलकर भिखारीपुर तिराहे पर ही पांच मिनट का मौन धारण किया और शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देश के जांबाज शहीदों को नमन कर याद। पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव मौर्या ने  कहा कि वेलेंटाइन डे वाले दिन पुलवामा अटैक में सैनिकों को बम अटैक में शहीद किया गया था

युवाओं को वेलेंटाइन डे वाले दिन देश के सैनिकों को भी याद करना चाहिए। देश में वेलेंटाइन-डे को युवाओं की ओर से मनाया जाने लगा है,जोकि हमारी सभ्यता और संस्कृति नहीं है। वेलेंटाइन डे को केवल प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी तक प्यार का रिश्ता न बना कर इस दिन देश के जांबाज जवानों के प्रति भी प्यार दिखाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। देश के युवा और जांबाज सैनिकों की ही देश को जरूरत रहती है। वही दूसरी तरफ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पदमाकर सिंह सोनी ने कहा की पुलवामा अटैक में मारे गए शहीदों को आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ याद किया गया। और पुलवामा में जांबाज सैनिकों को देश के दुश्मनों ने बम धमाके में मौत के घाट उतार दिया था। उन्होंने कहा कि देश के उन वीर जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई और मोमबत्तियां जलाकर याद किया गया। उन्होंने कहा कि देश के लोग अपने घरों में तब ही सुरक्षित है जब देश के जवान सरहदों पर गर्मी-सर्दी में लगातार डटे रहते। कार्यक्रम में सम्मिलित अतुल सिंह,अमितेश यादव,विकास सिंह,जितेंद्र मौर्या के अलावा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।