मां को ट्रेन की चपेट से बचाने में मां के साथ ही दो बेटियों की भी गयी जान
ए कुमार
फरीदाबाद।।दर्दनाक हादसा , रेलवे ट्रैक पार कर रही थी मां, उसे बचाने आयी दो बेटियां भी आ गई ट्रेन की चपेट में,
तीनों की मौत
घटना के समय पति गया था आगरा,
दोनों की 21 साल पहले हुई थी लव मैरिज, सात बेटियां हैं,
मोबाइल रिपेयरिंग और बिक्री का पति करता है काम
जीआरपी का दावा महिला और बेटियां गई थी शौच करने तीनों एक साथ आ गयी थी ट्रेन की चपेट में
जबकि परिजन बोले कमरे में बना है टायलेट