Breaking News

देश मे तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के मामले,महाराष्ट्र में सर्वाधिक



ए कुमार

नईदिल्ली ।

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे।


महाराष्ट्र 81% केस के साथ पहले नंबर पर।


केरल और पंजाब की कोरोना ने बढ़ाई चिंता।


कुल मरीजों की 74% संख्या महाराष्ट्र,केरल से।


छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मामले बढ़े हैं।


पंजाब और जम्मू कश्मीर में मामले बढ़ रहे।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखा।


9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा।


पत्र लिखकर कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग।


दिल्ली में कल कोरोना के 128 नए मरीज मिले।


दिल्ली में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई।

Coronavirus New Variants: महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 2 नए वेरिएंट


नई दिल्ली: भारत में कोरोना के 2 नए वेरिएंट पकड़ में आए हैं. केंद्र सरकार ने Indian Sars-Cov-2 Genomics Consortium नाम से कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने भारत में 3500 सैंपल देखे. जिनमें से पहले, यूके वेरिएंट के करीब 187 मामले देखने में आए हैं. दूसरा, साउथ अफ्रीका वेरिएंट संक्रमण 6 लोगों में पाया गया है. तीसरा, ब्राजील वाला स्ट्रेन वेरिएंट 1 व्यक्ति में मिला है इसके अलावा महाराष्ट्र में चौथे व पांचवे दो नए वेरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है. इस तरह अब तक कुल मिलाकर 5 वेरिएंट पकड़ में आए हैं.