Breaking News

हक की बात जिलाधिकारी के साथ ,कार्यक्रम 24 फरवरी को



ए कुमार

 देवरिया ।।  जिलाधिकारी अमित किशोर  के निर्देशानुसार मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे वन स्टाप सेन्टर देवरिया में " हक की बात जिलाधिकारी के साथ " कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित है, जिसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज हिंसा आदि के सबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु न्यूनतम 02 घंटे के लिये पारस्परिक संवाद  किया जायेगा।

 इसमें उक्त से संबंधित पीड़ितायें डेडिकेटेड फोन लाइन के माध्यम से सहयोग प्राप्त कर सकेंगी। प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण तद्समय ही किया जाना है।यह जानकारी जिला परिवीक्षा अधिकारी प्रभात कुमार ने दी है।