Breaking News

  

सेंट सोल्जर स्कूल के छोटे भाविक जिंदल का बड़ा धमाल :डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में जीते 2 पदक



पंचकूला ।। पहले डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में 7 साल के भाविक जिंदल ने बड़ा धमाल करते हुए एक स्वर्ण व एक कस्य पदक जीत कर सनसनी फैला दी है ।

बता दे कि सेक्टर-16, पंचकुला के सेंट सोल्जर स्कूल के भाविक जिंदल ने डिफेंस ताइक्वांडो क्लब, एमडीसी, पंचकूला द्वारा 14 फरवरी, 2021 को आयोजित पहले डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में दो पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।


भाविक ने ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक और बोर्ड ब्रेकिंग इवेंट में कांस्य पदक जीता। मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह लोबाना, एमसी (वार्ड नंबर 1), पंचकूला और सुश्री संध्या गोयल, प्रिंसिपल, स्टेला मैरिस पब्लिक स्कूल, पंचकुला थे। 

बता दे कि भाविक 7 साल का है और कक्षा दूसरी में पढ़ रहा है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो का अभ्यास करता है।भाविक ओनेक्स ताइक्वांडो अकादमी के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा है।





Post Comment