Breaking News

एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 16 लाख का सोना,दंग रह जायेंगे जानकर तस्करी का तरीका

 



ए कुमार

वाराणसी।। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक महिला यात्री को पकड़ा हैं।महिला के पास से 16 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य का सोना कस्टम ने पकड़ा है। शारजाह से वाराणसी आ रही इस महिला ने सोने की तस्करी के लिए अजीबो गरीब तरीके का इस्तेमाल किया था।सोने को हॉट वाटर फ्लास्क और परफ्यूम की बोतल के अंदरूनी सतह पर चढ़ाया गया था और माला एक पायल में भी सोना मिला है।कस्टम से बचाने के लिए दूसरा रूप दिया गया था। पकड़ा गया सोने का कुल वज़न 355.65 ग्राम है। कस्टम अधिकारियों ने सोने को अपने कब्जे में लेकर महिला से पूछताछ की और बाद में महिला को छोड़ दिया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने सुरक्षा जांच के दौरान एक महिला एयर इण्डिया के विमान IX 1184 से शारजाह से बीती रात यात्रा कर वाराणसी पहुंची थी।महिला के सामान में जेन्टस परफ्यूम की बॉटल दिखी और महिला के हावभाव को देखकर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ।शक के आधार पर परफ्यूम की बॉटल को चेक किया गया।पहले तो वह मशीन से डिटेक्ट नहीं हुआ फिर उसे काटा गया तो उसकी अंदरूनी सतह पर गोल्ड की एक परत दिखी।कस्टम अधिकारियों ने महिला के सामान में मिले हॉट वाटर फ्लास्क को भी खोलकर चेक किया गया तो उसके भीतर भी ऐसे ही सोने को छुपाया गया था।इसके अलावा एक एप्पल का आईफोन साथ ही एक 136 मोतियों की माला और पैर में सोने को छुपाने के लिए मेटल कलर की पायल भी मिली हैं।पकड़ा गया सोना का कुल वज़न 355.65 ग्राम है जिसकी कुल कीमत 1671631 रुपये हैं।