Breaking News

प्रयागराज के स्कूलों में कोरोना ने दी दस्तक : दो बड़े स्कूलों में 13 कोरोना मरीज मिलने से अभिभावकों में दहशत

 



ए कुमार

प्रयागराज।।  जनपद में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। जहाँ बिग बाजार व कोलकाता मॉल में संक्रमित मिलने के बाद अब स्कूलों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। शहर के दो बड़े स्कूलों में मंगलवार को 13 संक्रमित मिले। बिशप जॉनसन स्कूल में नौ व सेंट जोसेफ में चार मरीज कोरोना के मिले हैं। विभाग के अनुसार संक्रमित होने वालों में स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारी हैं। कोरोना संक्रमित मिलने से हंड़कंप मच गया है। विभाग भी कोरोना की नई लहर को लेकर संशकित है। वहीं जिले में मंगलवार को कुल 19 संक्रमित मिले। 

कोविड-19 के नोडल डॉ ऋषि सहाय के अनुसार बिशप जॉनसन स्कूल व सेंट जोसेफ में कोरोना जांच अभियान चलाया गया। एंटीजन रिपोर्ट में बिशप जॉनसन स्कूल में नौ व सेंट जोसेफ में चार में कोरोना का संक्रमण मिला। सेंट जोसफ के प्रिसिंपल में भी कोरोना की पुष्ठि हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों स्कूलों में अभी बच्चे नहीं आ रहे हैं। आज स्कूलों में सेनिटाइजेशन कराया जाएगा। वहीं स्कूल सभी शिक्षक व कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाएगी। वहीं मंगलवार को तीन मरीज डिस्चार्ज किए गए, जबकि दो का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। विभाग ने 6499 सैंपल लिए।