Breaking News

उभांव थानाध्यक्ष के नेतृत्व में 117 पुलिस अधिकारियों/कर्मियों ने लगवाये कोरोना प्रतिरोधक टीका



अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड (बलिया)। कोविड-19 से बचाव में बिल्थरारोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में सेकेण्ड फेस के प्रथम दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से पुलिसकर्मियों को लगाने का कार्य शुरू हो गया। इसमे उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी सीयर आर के सिंह, उप निरीक्षक बीरबल यादव, उप निरीक्षक लालजी पाल, उप निरीक्षक रणविजय सिंह, हेड मुहर्रिर दिनेश चन्द कौशिक, अनुराधा पाण्डेय, रागिनी, अंजू पाल, अर्चना, सविता, अंजली पाठक सहित पुरुष व महिला आरक्षियों को लगाया गया। शुक्रवार को चयनित 117 पुलिसकर्मियों को कोविड वैक्सीन का इंजेक्शन लगाने का काम अधीक्षक डा. तनबीर आजम के पर्यवेक्षण में शुरू किया गया। इस मौके पर निगरानी व कोविड ड्यूटी में डा. एलसी शर्मा, डा असलम अंसारी, डा साजिद हुसैन, डा पूजा सिंह, एचईओ श्रवण कुमार, बीपीएम लीलावती वर्मा, फार्मासिस्ट के के चौहान, एसटीएस विनय यादव, आरसीएच आपरेटर त्रिपुरारी शर्मा, एएनएम रीता देवी, एएनएम शारदा देवी, स्टाप नर्स सीमा यादव, स्टाप नर्स ममता सिंह, एएनएम ममता तिवारी, वार्ड ब्वाय महेन्द्र तिवारी, वार्ड ब्वाय चन्द्रभान यादव आदि मौजूद रहे।