Breaking News

सीएमओ ने कोरोना वैरियर्स को किया सम्मानित

 






 

रमेश चंद गुप्ता

दुबहड़ बलिया ।। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड़ पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित कर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ गोविंद प्रसाद चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ आरबी यादव एवं जिला सामुदायिक कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह शाक्य आदि ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं जन जागरूकता अभियान में मुख्य भूमिका अदा करने वाले डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय, एएनएम, स्टाफ नर्स, आशा संगिनी, स्वीपर आदि को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर  सम्मानित किया।

 सीएमओ डॉ प्रसाद ने सर्वश्रेष्ठ इम्पलाई अवार्ड लैब टेक्नीशियन सत्येंद्र साह, सर्वश्रेष्ठ एएनएम संध्या शुक्ला, एवं सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनी सरोज चौबे को विशेष रूप से ट्रॉफी एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ आसिफ अली, डॉ बीके पांडेय, डॉ वेदरत्न पांडेय, डॉ आफताब अहमद, डॉ सुमन कुमारी, डॉ अनूप सिंह, रानी शुक्ला, उषा गुप्ता, अशोक सिंह, शैलेंद्र पांडेय, नरेंद्र सिंह, कमलेश्वर सिंह, जयप्रकाश पांडेय, रविंद्र कुमार, विकास सिंह, धनंजय यादव, उग्रसेन सिंह, मुकुंद कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन शैलेंद्र पांडेय ने किया।