Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की खबर पर लगने लगी मुहर : आईपीएस ट्रांसफर एक्सप्रेस हुई शुरू,पहली गाड़ी में 4 हुए रवाना

 





ए कुमार

लखनऊ ।। बलिया एक्सप्रेस की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित होने लगी है । दोपहर में ही बलिया एक्सप्रेस ने खबर साया की थी कि आज रात में आईपीएस ट्रांसफर एक्सप्रेस चलने वाली है जिसमे बड़े आईपीएस अधिकारियों से लेकर जिलो के कप्तान सफर करेंगे ।  लखनऊ से चली पहली आईपीएस ट्रांसफर एक्सप्रेस में 4 आईपीएस अधिकारियों को रवाना किया गया है जिनमे तीन जिलों के कप्तान शामिल है ।

पहली सूची में प्रतापगढ़, बाराबंकी व सुल्तानपुर के एसपी बदले गए है ।एसपी सुल्तानपुर शिवहरि मीना प्रतापगढ़ के कप्तान बनाए गए ।यमुना प्रसाद एसपी बाराबंकी बनाए गए है । डॉ०अरविंद चतुर्वेदी एसपी सुल्तानपुर बने है जबकि एसपी प्रतापगढ़ अनुराग आर्य को हटाकर  एसपी इंटेलिजेंस बरेली बनाया गया है । अब देर रात तक बड़े पुलिस अधिकारियों के और भी तबादले की सूत्रों से खबर मिल रही है ।