Breaking News

अधेड़ का पेड़ से लटकता मिला शव,मचा हड़कम्प



संतोष शर्मा

सिकंदरपुर, बलिया ।। थाना क्षेत्र के सिवानकला गांव के बाहर गुरुवार की सुबह पेड़ से लटकता हुआ एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर थाने लेकर चली आई। थाना क्षेत्र के सिवानकला निवासी दूधनाथ राम (55 वर्ष) बहुत समय पहले से ही सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा बाजार में ही रजाई और गद्दा भरने का काम करते थे। यदि ग्रामीणों की मानें तो भी परिजनों के साथ वही रहते थे और कभी-कभार ही गांव में आया करते थे। गुरुवार की सुबह उक्त व्यक्ति का शव एक पेड़ से गांव के बाहर लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। उक्त व्यक्ति को किस प्रकार वहां लाकर लटकाया गया या वह व्यक्ति आत्महत्या किया अभी यह एक रहस्य बना हुआ है। इस दौरान पुलिस भी कुछ बताने से इंकार कर रही है। वहीं लोगों की माने तो सुखपुरा में हुई चोरी में मृतक का छोटा बेटा आरोपित है जो अभी तक जेल में ही है। वैसे देखा जाए तो सिकंदरपुर में पिछले एक महीनों से अपराध का ग्राफ बढ़ा है।