सिपाही द्वारा भगाने पर शराबियो ने हमला कर सिपाही को किया घायल
वाराणसी ।। रोहनिया थाना क्षेत्र के बहरोनपुर में शराबियों ने सिपाही से की बत्तमीजी करने के साथ ही हमला करके घायल कर दिया है ।
शराबियों ने यह हमला तब किया जब इन को भगाने के लिए सिपाही
पहुंचा था । शराबियों ने हमला कर सिपाही से मारपीट की जिसमें सिपाही की आंख के नीचे गहरी चोट लगने से खून बहने लगा है । इसकी सूचना मिलते ही सिपाही पर हमला करने वाले शराबियों में से तीन अभियुक्तों को रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले गई है, और पूछताछ कर रही है ।





