Breaking News

मानवाधिकार और मीडिया मिलकर दिल से करे कार्य, तो किसी का नही होगा शोषण - डॉ सुनील







आजमगढ़ ।। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक बेबीनार का आयोजन जिला आजमगढ़ मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता भारतीय रास्ट्रीय पत्रकार महासंघ इकाई बलिया के कोषाध्यक्ष एवं बलियाएक्सप्रेस के उपसम्पादक डॉ सुनील कुमार ओझा , मुख्य अतिथि मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गंगेश दीक्षित जी रहे।बतौर मुख्य अतिथि  प्रदेश अध्यक्ष डॉ गंगेश दीक्षित जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि  ""जीवन की आजादी ,जिसमे सम्मान गरिमामय जीवन का अधिकार  राजनैतिक, समाजिक,  सांस्कृतिक बराबरी   हमारी थीम  है :- यूथ स्टैंडिंग अप  फोर ह्यूमन राइट्स है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  बलिया एक्सप्रेस समाचारपत्र  के उप सम्पादक डॉ सुनील ओझा ने कहा कि  नस्ल, रंग, जाति, लिंग, भाषा ,राष्ट्रीयता   पर भेद भाव किसी कीमत पर बर्दास्त नही  होगा। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ, मीडिया ही है जो ऐसे लोगो की आवाज बनता है , ऐसे समय मे  मेरी बात सोलह आने सच है कि  जब पीड़ित कही न्याय नही पाता, तो  उसकी आवाज हम बनते है, उसकी पीड़ा  को मीडिया ही  शब्द देता है ।   इसमे सजग प्रहरी की भूमिका में है मीडिया और मानवाधिकार सुरक्षा से जुड़े लोग एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले तो न्याय  मिलना ही है।  हमे इनकी आवाज बनना पड़ेगा जिसमे   बाल विवाह, मुड़भेड़ में मारे गए पाल्यो अर्थात परिवारीजनों को ,पीड़ित को प्रताड़ित  नही किया जाए  इनके हको की लड़ाई लड़नी है।  नगर  प्रभारी डॉ उमेश चंद पांडेय ने सबका स्वागत परिचय  के साथ अपने सम्बोधन में कहा कि  शिक्षा ,स्वस्थ , के साथ एड्स पीड़ितों के साथ भेदभाव नही होना चाहिए । श्री अम्बुज गुप्ता ने  स्वागत गीत गया । जिसका बोल था "  ये फूल कलिया ये पात परिमल ,तुम्हारे स्वागत में झर रहे है ,ये कुमकुम चन्दन रोली  थाली सब समर्पित हाथ खाली सबका ।।  आभार ज्ञापन धन्यवाद  कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं जिला अध्यक्ष  मानवाधिकार सुरक्षा संगठन आजमगढ़ डॉ घनश्याम दुबे ने किया।  और कहा कि मानवाधिकार नैसर्गिक न्याय की बात करता जो मानव के जन्म लेते ही उसको ये अधिकार मिल जाते है इसका फलक बहुत ब्यापक है  इसके बाद तब कर्तब्य और अधिकार की बात आती है। आजमगढ़ जनपद मे किसी  पीड़ित बंचित  शोषित को अब  को परेशान होने की जरूरत नही । हेल्प डेस्क   gdubey006@gmail.com,9455886006  अपनी बात रखे ।  इस अवसर पर, डॉ हरेंद्र पटेल, डॉ अखिलेश तिवारी, डॉ पीके पांडेय, डॉ प्रशांत पांडेय , डॉ दिनेश श्रीवास्तव, डॉ अवनीश आस्थाना, डॉ सुबास सिंह, डॉ बिजेंद्र पाठक , श्री अंकित पांडेय, अजय यादव, सूरज पांडेय प्रधान नई, आलोक चौबे ,  डॉ जयप्रकाश यादव, डॉ अमित सिंह, डॉ जय मुकुन्द, डॉ शैलेश पाठक, डॉ प्रदीप रॉय, डॉ शशिकुमार मिश्र, डॉ बिपिन दुबे , डॉ अजित मिश्र,  नरेंद्र यादव ,अवधेश यादव डॉ मनोज निराला जुड़े रहे।