Breaking News

दसवीं के छात्र ने सहपाठी को गोली मारकर की हत्या





ए कुमार

बुलंदशहर ।।बुलंदशहर के एक स्कूल में दसवीं क्लास के एक बच्चे ने क्लास के अंदर दूसरे बच्चे को गोली मार के कत्ल कर दिया।दोनों की उम्र 14 साल है।कल दोनों में किसी सीट पर बैठने को लेके झगड़ा हुआ था।आज नाराज़ बच्चा 2 पिस्तौल लेकर आया और दूसरे छात्र को तीन गोली मारी। 

बताया जा रहा है कि कल स्कूल में कक्षा 10 के दो छात्रों के बीच क्लास में बैठने को लेकर हुई कहासुनी में 14 वर्षीय छात्र ने अपने सहपाठी को गोली मार कर हत्या कर दी। अभियुक्त छात्र के चाचा फौज में नौकरी करते हैं जो छुट्टी पर घर आए हुए है, उनकी लाइसेंसी बंदूक को चोरी कर छात्र स्कूल लाया था ।