Breaking News

अर्नब की रिहाई के लिये बलिया में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ भेजेगा पत्रक

 



बलिया ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के पूर्वी जोन प्रभारी मधुसूदन सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की रिहाई के लिये एक ज्ञापन जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जाएगा । यह ज्ञापन मंगलवार को 11 बजे दिन में दिया जाएगा । 

पूर्वी जोन प्रभारी मधुसूदन सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार तानाशाही के बल पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाना चाह रही है , जो ठाकरे सरकार की यह इच्छा  कभी पूरी नही हो पायी है । तानाशाही पर उतर कर लोकतंत्र का गला घोंट रही ठाकरे सरकार को एक पल भी अब सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नही है । हमारी मांग है कि ऐसी लोकतंत्र विरोधी सरकार को केंद्र सरकार बिना देर किये तुरंत बर्खास्त करें ।

बलिया जनपद के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष/महामंत्री दिग्विजय सिंह ने जनपद के सभी पत्रकार साथियो से कलेक्ट्रेट पहुंचकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश करने वाली महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को बर्खास्त करने, अर्नब गोस्वामी को रिहा करने के लिये दिये जाने वाले पत्रक के समय उपस्थित होकर अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करने की अपील की है । 

 श्री सिंह ने इस कार्यक्रम में सभी तहसीलों के पत्रकार साथियो के शामिल होने की अपील की है । साथ ही सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति को आवश्यक कहा है ।