Breaking News

संदिग्ध हालत में नहर में मिला युवक का शव



बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया ।।  थाना क्षेत्र के आरीपुर सरयां का युवक सोमवार की देर शाम हनुमान चट्टी के पास नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। उसके मुंह से झाग निकला हुआ था। उसके शरीर के पास बाटल में पानी और सिरिंज भी मिली। उसके परिजनों की माने तो वह कसेसर स्थित बैंक पर पासबुक प्रिंट कराने के लिए घर से निकला था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सको द्वारा मृत घोषित करने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  भीमपुरा थाना क्षेत्र के आरीपुर सरयां गांव के शिवाला निवासी 27 वर्षीय बृजेश कुमार सोमवार की सुबह बैंक का पासबुक प्रिंट कराने के लिये कसेसर स्थित एसबीआई बैंक गया था। शाम को वह हनुमान चट्टी के बगल से गुजर रही नहर में अचेतावस्था में पाया गया। उसकी बाइक नहर पर खड़ी थी। धान की कटाई करने जा रही महिलाओं ने जाते वक्त भी गाड़ी खड़ी देखी और जब शाम को खेत से लौट रही थी तो भी गाड़ी वही खड़ी देख शंका हुआ तो आसपास के लोगों से यह बात कही। जब लोगों ने जाकर देखा तो नहर में वह अचेतावस्था में पीडीए था। उसके पास बैंक पासबुक, मोबाइल, एक बॉटल पानी और बगल में सिरिंज मिली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को जिसके बाद पहुँच पुलिस ने उसे अपनी गाड़ी में लादकर जिला अस्पताल ले गयी। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की माने तो युवक के मोह से झाग निकला हुआ था। पुलिस शव को वही से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आयी थी। एसएचओ शिवमिलन ने बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुँची तो उसके मुंह से झाग निकला हुआ था। हालांकि वह हिलडुल नहीं रहा था। फिर उसे जांच के जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।