स्वास्थ्य विभाग के बाबू से ट्रेजरी के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने की मारपीट, सीएमओ ने डीएम एसपी को भेजा पत्र,ट्रेजरी के बाबू का पटल बदलने का किया जिलाधिकारी से आग्रह
बलिया ।। गुरुवार की शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाबू और ट्रेजरी के स्वास्थ्य विभाग का पटल देखने वाले बाबू के सहायकों के बीच मारपीट की घटना अब तूल पकड़ती नजर आ रही है । इस घटना की लिखित शिकायत मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया ने तत्काल इसकी सूचना अपने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी बलिया को देते हुए स्वास्थ्य विभाग का ट्रेजरी में पटल देखने वाले पटल सहायक धर्मनाथ गोस्वामी का पटल बदलने का अनुरोध किया है । पत्र में यह भी कहा गया है कि श्री गोस्वामी बहुत वर्षो से स्वास्थ्य विभाग का ही पटल देख रहे है ।
स्वास्थ्य विभाग के बाबू मनोज सिंह यादव ने मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को भेजे अपने पत्र में कहा है कि लगभग एक सप्ताह से कोषागार को प्रेषित बिल संख्या 7 जो उच्चाधिकारियो व अन्य कर्मियों का वेतन बिल है,अब तक क्यो नही संबंधितों के खातों में गयी है,की जानकारी सम्बंधित पटल सहायक श्री धर्मनाथ गोस्वामी से मोबाइल से की तो श्री गोस्वामी ने कुछ आपत्तियों को कारण बताते हुए कोषागार आकर दुरुस्त कराने की बात कही । इसी के क्रम में मैं 8 अक्टूबर को ट्रेजरी गया था । अभी मैं श्री गोस्वामी से बात करना शुरू ही किया था कि श्री गोस्वामी द्वारा अपने सहयोग में रखा गया चतुर्थ श्रेणी कर्मी सोनू गिरी मुझसे हॉट टॉक करने लगा । जब मैंने उसको रोकने की कोशिश की तो वह मेरे ऊपर हाथ पैरों से हमला कर दिया और पुनः दौड़ कर डंडा लेकर आया ,तब तक मेरे विभागीय सहयोगी राजेश रावत व कोषागार के अन्य लोग सोनू गिरी को पकड़ कर बीच बचाव कर दिये । श्री मनोज यादव ने यह भी कहा है कि इस घटनाक्रम में ट्रेजरी के अन्य लोगो ने तो बीच बचाव किया लेकिन जिस बाबू का सहायक मारपीट कर रहा था ,वो बाबू धर्मनाथ गोस्वामी ने एक बार भी सोनू गिरी को रोकने का न तो प्रयास किये, न ही उसको आवाज लगाकर ही ऐसा न करने के लिये बोले ।
मनोज यादव ने अपने बयान में साफ कहा है कि यह पटल सहायक के इशारे पर ही जबरदस्ती धन उगाही के लिये किया गया है । यह भी आरोप लगाया है कि पटल सहायक को हर बिल में चढ़ावा चाहिये चाहे वो कोरोना की दिनरात ड्यूटी करने के बाद मिलने वाला वेतन ही क्यो न हो ।
बाइट मनोज यादव पीड़ित बाबू स्वास्थ्य विभाग
यह प्रकरण अब धीरे धीरे गम्भीर होता जा रहा है क्योंकि अब इसमें सोमवार से यूपी मेडिकल पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन बलिया और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संघर्ष समिति बलिया भी कूदने जा रही है । इन लोगो का साफ कहना है कि सोमवार के पहले अगर आरोपियों पर कार्यवाही नही होती है तो सोमवार से कार्य बहिष्कार भी हो सकता है ।
बता दे कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया ने पुलिस अधीक्षक बलिया व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को पत्र भेजकर मनोज सिंह यादव के साथ घटित घटना के सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये अनुरोध पहले ही किया है ।
इस घटना ने साफ कर दिया है कि ट्रेजरी में बिल में आपत्ति है,तो बिना चढ़ावा दूर नही होगी । अब देखना यह है कि जिलाधिकारी बलिया इस प्रकरण में क्या ट्रेजरी के सम्बंधित पटल सहायक का शासनादेशों के प्रकाश में पटल परिवर्तन करते है या नही ?
बाईट मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया