पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर फेफना विधान सभा के बूथों पर कार्यक्रम आयोजित
बलिया ।। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर फेफना विधानसभा में सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए । साग़र पाली , कोटवां व पंडित दीन दयाल उपाध्याय शोध संस्थान एवम आरोग्य केंद्र महरेव चितबड़ागांव में आयोजित कार्यक्रमो में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी सम्मिलित हुए । समारोह को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि पंडित जी का व्यक्तित्व हिमालय की तरह एवं चिंतन सागर की तरह विशाल था । कहा कि दीन दयाल जी ने उस काल खंड में प्रचलित साम्यवाद एवं पूंजीवाद का विरोध कर एकात्म - मानववाद की परिकल्पना भारतीय समाज मे प्रस्तुत किया । क्योंकि उन्हें पता था कि दोनों देश व समाज विरोधी नीतियां हैं । इससे आम जन का भला नहीं हो सकता । उपाध्याय जी आम आदमी के कल्याण व मानवता के उत्थान के लिए समाजसेवा व राजनीति में नहीं आये उनका लक्ष्य सांसद विधायक व पाना नहीं था । कहा कि 1963 के लोकसभा उपचुनाव में वे अपने जीवन का एकमात्र चुनाव लड़े और हार कर भी आम जनता के दिलों में जीते लेकिन सिद्धान्तों से समझौता नहीं किये । कहा कि पंडित जी का सपना तभी साकार होगा जब केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाएं सभी पात्रों तक पहुंचे । इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रहरी की भूमिका में खड़ा रहना होगा । कार्यक्रम के प्रारंभ में दीन दयाल जी आदम कद प्रतिमा एवम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर टुनटुन उपाध्याय , नंदलाल सिंह , मोतीचंद गुप्ता , मनोज सिंह , भरत राय , सूर्यदेव राय , मदन राजभर , देवेंद्र यादव , भानु दुबे , शशिकला तिवारी आदि उपस्थित रहे ।








