सड़को की बदहाली,जल भराव व अस्पतालों की बदहाली के खिलाफ छात्रों ने किया सड़क जाम
सुखपुरा बलिया ।।
पांच सूत्रीय मांग को लेकर छात्रनेताओं ने किया बलिया सौनौली राज्यमार्ग किया जाम।
सुखपुरा में सड़कों पर जलजमाव,रतसड से सुखपुरा जर्जर हुई सड़क की मरम्मत,खरहाटार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को सुधारने के की मांग।
छात्रों का आरोप ,पिछले महीने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद भी नही हुआ कोई सुधार।
आक्रोशित छात्रनेताओ ने किया घण्टो जाम, मौके पर कई थाने की पहुंची पुलिस ।
बिना सुरक्षा जैकेट व हेलमेट की दिखी पुलिस फोर्स,
पिछले महीने रसड़ा मे ऐसे ही जाम के दौरान आक्रोशित भीड़ के हमलों में कई पुलिस कर्मी हुए थे घायल।
जाम खुलवाने के लिये पुलिस ने की घण्टो मशक्कत ।
जिलाधिकारी के आने की मांग पर अड़े रहे छात्रनेता।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा चौराहा पर छात्रनेताओं ने किया रोड जाम।