नवागत चौकी इंचार्ज को उच्चको ने दी बाइक उड़ाकर सलामी
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। नवागत चौकी इंचार्ज सीयर राजकुमार सिंह के पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद ही मंगलवार के अपराहन बाद लगभग 2 बजे उचक्कों ने मधुबन मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक के सामने से हीरो स्पलेंडर प्लस को उड़ा कर सलामी दी है ।
जानकारी के अनुसार ससना बहादुरपुर गांव निवासी रोहित सिंह अपनी बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस UP 60 AR 1877 को यूनियन बैंक के सामने खड़ा कर बैंक के अन्दर चले गए बैंक से 10 मिनट बाद वापस आने पर इनकी बाइक गायब थी।। काफी खोजबीन किये किन्तु पता नही चला। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना उभांव पुलिस को दे दी गयी है।