Breaking News

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर : ईओ दिनेश विश्वकर्मा का जाना तय,आज कल में आ जायेगा जाने का परवाना



बलिया ।। लखनऊ के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार चेयरमैन ईओ विवाद अब अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाला है । ईओ दिनेश विश्वकर्मा की बलिया से विदाई के परवाने पर उच्च स्तर से सहमति के साथ आदेश हो गया है । अब निदेशालय स्तर से आदेश निकलने की प्रक्रिया होने वाली है ।जो आज से कल तक जारी हो जाने की संभावना है ।
  बता दे कि चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी की शिकायत और मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल का भी चेयरमैन की शिकायत पर सहमति देते हुए सीएम योगी तक पत्र भेजना ,ईओ के लिये भारी पड़ रहा है । बता दे कि पिछले साल जब श्री शुक्ल मंत्री नही बने थे तब भी ईओ विश्वकर्मा का स्थानांतरण कराये थे लेकिन तब ईओ ने श्री शुक्ल के आदेश को ही स्थगित कराकर पुनः बलिया अपनी पोस्टिंग जुगाड़ से करा ली थी । इस बार चूंकि चेयरमैन ने भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम योगी तक शिकायत भेजी है, इस लिये ईओ समर्थक निदेशालय या स्थानीय कोई भी अधिकारी ईओ को सहयोग करने से हिचक रहे है ।