Home
/
Newdelhi
/
सुप्रीम कोर्ट में बोले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता : सुशांत केस की सीबीआई जांच के लिये केंद्र सरकार तैयार
सुप्रीम कोर्ट में बोले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता : सुशांत केस की सीबीआई जांच के लिये केंद्र सरकार तैयार
एक सप्ताह बाद पुनः होगी सुनवाई
ए कुमार
नईदिल्ली ।। चर्चित सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती की याचिका पर पहली सुनवाई हो चुकी है। इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीआई जांच की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने इस केस को ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है और कहा कि एक सप्ताह बाद फिर मामले की सुनवाई होगी। इस दौरान कोर्ट ने भी कहा कि अभिनेता की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इसके बावजूद कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है, बिहार पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है।
इसके बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने अपने बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दायर की हुई हमारी याचिका अगले हफ्ते सुनी जाएगी। हम इस मामले में चल रही सुनवाई से संतुष्ट है ।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में एफआईआर दर्ज करना और जांच करना बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। कहा कि इसे राजनीतिक केस बना दिया गया है। वहीं, सुशांत के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि - महाराष्ट्र पुलिस सबूतों को नष्ट कर रही है।
सूच्य हो कि सुशांत का शव मुंबई के उपनगर बांद्रा में 14 जून को अपने अपार्टमेन्ट में छत से लटका मिला था। मुंबई पुलिस के अलावा बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है। सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों और छह अन्य के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर चार सौ बीसी करने के लिये पटना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी।
सुप्रीम कोर्ट में बोले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता : सुशांत केस की सीबीआई जांच के लिये केंद्र सरकार तैयार
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 05, 2020
Rating: 5
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 05, 2020
Rating: 5



