बैरिया में राजस्व निरीक्षक,सहायक व अन्य अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज,दूसरे की जमीन पर फर्जी तरीके से नामांतरण कराना कारण
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। बैरिया थाने में बैरिया तहसील के ही राजस्व निरीक्षक (कार्यालय), सहायक व अज्ञात लोगों पर जिलाधिकारी के आदेश पर दफा 419,420,467,468,471 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । इन लोगो ने फर्जी तरीके से दूसरे की जमीन को दूसरे के नाम करके बेचकर धन कमाने की साजिश थी । जिलाधिकारी ने कम्यूटर ऑपरेटर का अनुबंध खत्म कर मुकदमा दर्ज करने तथा जन सेवा केन्द्र का लाइसेंस निरस्त करने का भी डीएम बलिया ने आदेश दिया है । जिस तत्कालीन तहसीलदार राम नारायण वर्मा के हस्ताक्षर से फर्जी से आदेश निकाला गया है, उसी तहसीदार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है ।
यह बात तब प्रकाश में आयी जब प्रभा देवी पत्नी रामसुख मझौली बलिया ने जिलाधिकारी बलिया के समक्ष उपस्थित होकर यह आवेदन दिया कि गीता देवी बनाम दरबी देवी दिनांक 31.1.2019 को तहसीलदार राम नारायण वर्मा द्वारा पिछली तारीखों में गलत तरीके से आदेश पारित किया गया है । श्रीमती प्रभा देवी ने गलत आदेश के चलते हुए नामांतरण को रद्द कर इस आदेश को पारित करने की साजिश में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बैरिया को इस साजिश में शामिल राजस्व निरीक्षक (कार्यालय) वशिष्ठ प्रसाद को निलंबित करने के साथ ही , मुंशी विजय और जिनको इस आदेश से फायदा पहुंचा हो या होने वाला हो, सब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया ।
तत्कालीन तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने अपने स्पष्टीकरण में बताया गया कि पत्रावली पर जो हस्ताक्षर बनाया गया है वह मेरा नही है बल्कि कूट रचित है । इसी के बाद रामनारायण वर्मा द्वारा बैरिया थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है । इस कार्यवाही से भू माफियाओ में हड़कम्प मच गया है ।