सूचना विभाग भी पहुंचा कोरोना ,बलिया में आज मिले 111 कोरोना पॉजिटिव
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जनपद में एक दिन के अंतराल के बाद कोरोना बम फिर फूट गया है । आज कोरोना सूचना विभाग में भी प्रवेश कर गया । आज जनपद में 111 नये कोरोना मरीज पाये गये है । अब बलिया में एक्टिव केसों की संख्या 1164 हो गयी है । बलिया में अबतक 1999 पॉजिटिव केस पाये गये है जिनमे से 816 का उपचार हुआ और ये लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गये । लेकिन 19 लोग दुर्भाग्यशाली रहे जिनकी कोरोना के चलते मौत हो गयी । सूचना विभाग का एक कर्मचारी आज पॉजिटिव पाया गया जो चिकित्सको की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो गया है ।
बलिया में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या चिंता का सबब बन रही है । यह तब और चिंता का विषय है जब जनपद में बाढ़ जैसी आपदा एकदम सामने खड़ी है । ऐसे में अगर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यह फैल गया तो एक बहुत बड़ी महामारी का रूप ले सकता है । ऐसे में जिला प्रशासन को वरीयता के आधार पर बाढ़ प्रभावित होने वाले गांवो व क्षेत्रो में जल्द से जल्द जांच करानी चाहिये जिससे आसन्न संकट को टाला जा सके ।