Breaking News

शहरों में लैंडस्लाइड देखे है क्या ? अगर नही तो देखिये यहां




ए कुमार
नईदिल्ली ।। दिल्ली में मूसलाधार बारिश ने आमजन जीवन को तहसनहस कर दिया है । सड़के तालाब की शक्ल अख्तियार कर ली है जिसमे गाड़िया डूबने लगीं है, घरों में पानी घुस गया है । रेस्क्यू में  NDRF की टीम लगायी गयी है ।

दिल्ली  ITO के पास रिंग रोड अन्ना नगर में जलभराव, तेज बारिश के बाद एक झुग्गी नाले में बह गई, अभी तक किसी के फंसने की खबर नहीं, सूचना पर पहुंची दमकल मौके पर मौजूद है ।

मैदान में लैंडस्लाइड होते देखा है आपने नहीं देखा तो दिल्ली की ये तस्वीरें देखिए !


Cm अरबिंद केजरीवाल ने कहा है कि -मिंटो ब्रिज से जलभराव निकाल दिया गया है। आज सुबह से ही मैं एजेंसियों के संपर्क में था और वहां से पानी हटाने की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहा था। दिल्ली में ऐसे और भी स्थानों पर हम नजर रखे हुए हैं। जहां भी पानी इकट्ठा हुआ है उसे तुरंत पम्प से निकाला जा रहा है।

दिल्ली में MCD की बड़े पैमाने पर नालों की सफाई की ज़िम्मेदारी है, कुछ नालों को जल बोर्ड, PWD और NDMC देखता है। ये देखना होगा कि कहां पर जलभराव किसकी कमी की वजह से हुआ है ।