गौरव नर्सिंग होम भी होगा 72 घण्टे के लिये सील,सभी कर्मचारियों मरीजो की होगी जांच
बलिया ।। सीएचसी रेवती पर तैनात महिला चिकित्साधिकारी के गुरुवार को पॉजिटिव पाये जाने पर जहां सीएचसी रेवती व पीएचसी कुसौरीकला को 72 घण्टे के लिये बन्द करने के बाद आज गौरव नर्सिंग होम तिखमपुर को भी 72 घण्टे के लिये बन्द करने की प्रशासनिक कवायत चल रही है । बन्द करके सेनिटाइज कराने के साथ ही इसमे कार्यरत सभी स्टाफ व मरीजो की भी जांच कराने की संभावना है ।
प्रशासन महिला चिकित्सक के कॉन्टैक्ट वाले लोगो को ट्रेस करने में लगा हुआ है । बलिया एक्सप्रेस की ऐसे सभी लोगो से जो 15 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक रेवती व कुसौरीकला अस्पताल में महिला चिकित्सक से इलाज कराये है या मिले है, से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील है । जांच से घबराये नही , जांच कराकर अपना व अपने परिवार के सुरक्षा चक्र को मजबूत कीजिये ।