बलिया जेल में मारपीट की वायरल वीडियो पर हुई बड़ी कार्यवाही :डिप्टी जेलर व 4 जेल कर्मी निलंबित
लखनऊ:
बलिया जिला जेल में कैदियों की मारपीट का वीडियो वायरल होने का मामला*
डिप्टी जेलर समेत 4 जेल कर्मियों को किया गया सस्पेंड
बलिया जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य और जेलर विनय कुमार को नोटिस जारी
जेल अधीक्षक और जेलर के जवाब के बाद होगी कार्यवाही-
डीआईजी जेल गोरखपुर की जांच रिपोर्ट पर डीजी जेल की कार्यवाई-
डिप्टी जेलर बाबूराम यादव, हेड जेल वार्डर रघुवंश सिंह सस्पेंड
जेल वार्डर चंद्रशेखर और अवधेश यादव को सस्पेंड किया गया-
कैदियों की जांच में वायरल वीडियो बनाने वाला मोबाइल भी बरामद
तीन कैदियों ने मिलकर एक कैदी की पिटाई करते हुए मोबाइल से बनाया था वीडियो