बलिया में आज भी मिले 44 कोरोना पेशेंट : संक्रमण रोकने में जिला प्रशासन की सारी रणनीति हो रही है फेल
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। आज जनपद कोरोना संक्रमण के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है लेकिन बलिया का जिला प्रशासन आज भी कही से भी इसको रोकने के लिये दृढ़ संकल्पित नही दिख रहा है । आलम यह है कि जो रिपोर्ट आ रही है वह यह साबित करने के लिए काफी है कि संक्रमण केवल शहरी बस्तियों में ही नही गांव चट्टी चौराहों तक फैल गया है ।
आज आयी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 44 नये कोरोना मरीज पाये गये है । आज हनुमानगंज ब्लॉक में सर्वाधिक 33 मरीज मिले है । इसके बाद बेरुआरबारी में 2, सोहांव में 2 और सियर ब्लॉक में 5 नये मरीज मिले है । 2 मरीज जिला अस्पताल की ट्रूनॉट मशीन से चेकिंग में मिले है ।
आज मिले 44 नये मरीजो की संख्या को मिलाकर कुल 712 पॉजिटिव केस मिले है । जबकि एक्टिव मरीजो की संख्या 293 हो गयी है । अबतक 361 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये है । वही 8 मरीजो की मौत भी हो चुकी है ।